द फॉलोअप डेस्कः
राजस्थान की 12 साल की लड़की का इस समय गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये लड़की नेट्स पर गेंदबाजी कर रही है। इस वीडियो को देख महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी खुश हुए हैं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग कर दिया है।
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux
इस लड़की का नाम सुशीला मीना है और ये बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है। सचिन इस बच्ची की गेंदबाजी देख हैरान रह गए। उन्होंने इस लड़की के गेंदबाजी एक्शन की तुलना जहीर खान से कर डाली। देखा जाए तो सुशीला का एक्शन काफी हद तक जहीर से मिलता है। जहीर जम्प लेते हुए जिस तरह से अपने हाथ को रोकते थे और फिर गेंद डिलिवर करते थे, ये लड़की भी वही करती है। वीडियो में सुशीला को बिना जूतों के नंगे पैर गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
You’re spot on with that, and I couldn’t agree more. Her action is so smooth and impressive—she’s showing a lot of promise already! https://t.co/Zh0QXJObzn
— zaheer khan (@ImZaheer) December 20, 2024
सचिन ने इस लड़की का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "स्मूथ, एफर्टलेस, और देखने में मजा आता है। सुशीला मीना के एक्शन में आपकी झलक है जहीर खान।" जहीर भी अपने आप को इस वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सचिन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "आप इस मामले में एकदम सही हैं। मैं आपसे असहमत नहीं हो सकता। उनका एक्शन काफी सरल और प्रभावी है। वह पहले से ही काफी उम्मीदें जगा चुकी हैं।"