logo

हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ जानें हर डिटेल्स

rajasthan5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 23 मार्च (रविवार) को दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच का टॉस 3 बजे होगा, जहां हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग नजर आएंगे। क्योंकि राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन 3 मैचों में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।
यह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला होगा। रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आज हम आपको SRH vs RR मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट, दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं।


पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से विस्फोटक शॉट्स लगाते हुए रन बना सकते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए कोई खास मदद उपलब्ध नहीं हैं। क्योंकि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज शुरुआत में मदद हासिल करते हैं लेकिन धीरे-धीर बल्लेबाज उन पर हावी हो जाते हैं। इस पिच से स्पिनर्स को भी कोई खास मदद नहीं मिलती है, जिसके चलते यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस मैदान का औसत स्कोर 190-200 के बीच रहता है। सनराइजर्स हैदराबाद इस मैदान पर पिछले सीजन तीन बार 250 से अधिक का स्कोर बना चुकी है। आरसीबी के खिलाफ घर में 287 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बना चुकी है। ऐसे में इस पिच पर ज्यादा रन बनने की उम्मीद होगी।


वेदर रिपोर्ट
यह मैच हैदराबाद में होने वाला है, जहां पर इन दिनों काफी तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। यह मैच फैंस को पूरा देखने के लिए मिल सकता है। हैदराबाद में तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।


हैदराबाद और राजस्थान के हेड टू हेड आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 20 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान हैदराबाद की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान की टीम को 9 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में हैदराबाद का पलड़ा राजस्थान पर भारी नजर आ रहा है।
हैदराबाद और राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड अहम साबित हो सकते हैं। टीम को अफ्रीकाई विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में टीम को मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, राहुल चाहर, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी।
राजस्थान रॉयल के लिए बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल से बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। तो वहीं गेंदबाजी में आरआर की टीम को वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी।
हैदराबाद और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11
हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अनिकेत वर्मा
राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़