द फॉलोअप डेस्क:
- भारतीय टीम ने 50 ओवर में 229 रन बनाए। अब जीत के लिए इंग्लैंड को 230 रन बनने होंगे।
- भारतीय टीम का आठवां विकेट 208 रन पर गिरा। सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हो गए।
- भारत का गिरा सातवां विकेट, शामी 1 रन बनाकर आउट
- जडेजा 8 रन बनाकर आउट
- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए है। रोहित ने 87 रन की पारी खेली। सूर्य कुमार यादव और रवींद्र जड़ेजा क्रीज पर हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी निगाहे हैं।
- भारत का चौथा विकेटा गिरा। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 135-4, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रिज पर
- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी 54वीं वनडे फिफ्टी पूरी कर ली है। शर्मा ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है।
- भारतीय टीम के तीसरा झटका लगा। अय़्यर 4 रन बनाकर आउट. केएल राहुल और रोहित क्रिज पर
- नए खिलाड़ी के रूप में श्रेयस अय्यर पहुंचे हैं, फिलहाल भारत का स्कोर 29/2 है।
- भारतीय टीम को दूसरा झटका 27 रन पर लगा। विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए है। बता दें कि इस विश्वकप में विराट का यह पहला शून्य है।
- भारत का पहला विकेट गिरा। गिल 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अबतक टीम ने अपने 3 विकेट गवा दिए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज अपना छठा मैच खेल रही है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो इरादा टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत का होगा। चोट की वजह से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत दिलाई थी। इसका मतलब है कि टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी के साथ मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी करते।