logo

Dhoni की टीम फिर हो सकती है IPL से बैन, जानें क्यों CSK पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग

csk_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का खेल अपना शबाब पर हैं। क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर आईपीएल का जादू बोल रहा है। लोग मैच देखने के साथ-साथ खेल भी रहे हैं और लाखों रुपए जीत रहे हैं। हर सीजन की तरह इस बार फिर फैंस की निगाहें महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम सीएसके पर टीकी हैं। वहीं इस बीच सीएसके को बैन करने की बात उठी है। तमिलनाडु के एक विधायक ने टीम को बैन करने की मांग की है। 


खिलाड़ी को टीम में शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण
पीएमके के सीनियर विधायक एस पी वेंकटेश्वरन ने विधानसभा में कहा कि तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।  लेकिन सीएसके फ्रैंचाइजी ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि सीएसके तमिलनाडु के नाम का इस्तेमाल कर भारी धन कमा रही है। मगर उसने तमिलनाडु के खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया है। इतना ही नहीं वेंकटेश्वरन ने विधानसभा से बाहर निकलने के बाद कहा, “लोगों ने मुझे बताया है कि यहां बहुत सारे खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर तमिलनाडु की राजधानी के नाम पर रखा गया है। कई लोगों ने मुझसे कहा कि ऐसा नाम रखना और यहां के एक भी खिलाड़ी को टीम में शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”


इससे पहले भी CSK पर बैन लगा था
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन किया जा चुका है। ये मामला IPL सीज़न 6 की स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा हुआ था। जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस. श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक 2013 में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स बनाम पुणे वॉरियर्स, और राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई थी। उस वक्त इस मामले में तीन खिलाड़ियों और 11 सटोरियों को गिरफ़्तार किया गया था। धीरे-धीरे इस मामले में देश में क्रिकेट को चलाने वाले लोग भी जुड़ने लगे। इसके बाद इस मामले में पूर्व BCCI अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भी इसमें गिरफ्तारी भी हुई। बाद में इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कुल 42 लोग आरोपी बनाए गए थे। कोर्ट ने इस मामले में CSK को IPL 2016, IPL 2017 से बैन कर दिया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT