द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली ने कप्तान मेग लैनिंग की धमाकेदार पारी और जेस जोनासेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की।
दिल्ली ने 9 विकेट से मुंबई को हराया
बताया जा रहा है कि मैच की शुरुआत में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 9 विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। इसके बाद जोनासेन ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट लिए। इससे मुंबई का संघर्ष कमजोर पड़ा। मुंबई की शुरुआत काफी कमजोर रही और उसकी सलामी जोड़ी जल्दी ही पवेलियन लौट गई। यास्तिका भाटिया (11) और हीली मैथ्यूज (22) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, स्किवेर ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (18) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। लेकिन फिर जोनासेन ने हरमनप्रीत को पगबाधा आउट कर दिया। ब्रंट को भी जोनासेन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से रिटर्न कैच थमाया। मुंबई की विकेटों की झड़ी जारी रही। इसके साथ ही अंत में टीम 120 के पार पहुंची।मेग और शेफाली ने खेली धमाकेदारी पारी
वहीं, 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी जोरदार रही। कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 59 गेंदों पर 85 रन जोड़कर दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शेफाली वर्मा को अमनजोत कौर ने डीप मिडविकेट पर कैच कर लिया। लेकिन लैनिंग ने अपनी पारी को जारी रखते हुए दिल्ली को जीत दिलाई। जेमिमा रौड्रिग्स ने भी 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दिल्ली ने 33 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया।
जेस जोनासेन बनी 'प्लेयर ऑफ द मैच'
बता दें कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए जेस जोनासेन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।