logo

व्हाट ए एंट्री! : मैच खेलने हेलिकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचे डेविड वॉर्नर, जानें क्यों?

warner.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) हेलिकॉप्टर से मैच खेलने पहुंचे। सिडनी में बिग बैश लीग (BBL) का मैच खेलने वॉर्नर हेलिकॉप्टर से पहुंचे। दरअसल वॉर्नर अपने भाई की शादी अटेंड करने गए थे। शादी अटेंड कर वार्नर हेलिकॉप्टर से ही ग्राउंड पहुंच गए। उनका हेलिकॉप्टर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर लैंड हुआ। वॉर्नर ग्राउंड पर ही हेलिकॉप्टर से उतरे और सीधे अपनी टीम सिडनी थंडर के डगआउट में पहुंच गए। 


हेलीकॉप्टर से एंट्री पर क्या बोले वॉर्नर
स्टेडियम में आने के बाद बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, 'मैंने ग्रांउड तक पहुंचने के लिए अपनी पूरी कोशिश की। उम्मीद है कि कुछ रन बनाऊंगा। अगर मैं कोई रन नहीं बना सका तो थोड़ा मजाक भी बनाया जाएगा। लेकिन यह न सिर्फ बीबीएल के लिए बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए मेरा योगदान है। मैं यहां खेलना चाहता हूं। मैं मनोरंजन करना चाहता हूं। मैं कोशिश करना चाहता हूं और अपनी टीम को अगले तीन मैच जीतने में मदद करना चाहता हूं।'


टेस्ट और वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास 
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया कप्तान रह चुके हैं। हाल ही में वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। हालांकि, वह घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने इस साल सिडनी थंडर्स टीम के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसलिए वह अगले साल भी इसी टीम से BBL खेलते नजर आएंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\