logo

Champions Trophy 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, दुबई में होगा रोमांचक मैच

weftefg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आज क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले का समय आ गया है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस धमाकेदार मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। भारत के लिए यह मैच सेमीफाइनल में जगह बनाने का अवसर होगा, जबकि पाकिस्तान के लिए यह मैच जीवन और मौत का सवाल बनेगा। 

शानदार फॉर्म में है भारतीय टीम
बता दें कि भारत ने हाल ही में बांगलादेश को 6 विकेट से हराकर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। 2017 का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं, पाकिस्तान ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बड़े नाम हैं। तो, वहीं पाकिस्तान अपनी तेज गेंदबाजी से भारत को चुनौती देने की कोशिश करेगा।

ये होगी भारत की संभावित टीम
बताया जा रहा है कि आज के मैच में भारत की संभावित टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं। 

ये हो सकती है पाकिस्तान की टीम
वहीं, पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद हो सकते हैं। दुबई में होगा मैच
जानकारी हो कि यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा। आप इस महामुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। इसके साथ ही जियोहॉटस्टार पर इसका लाइव प्रसारण मुफ्त में उपलब्ध रहेगा।

भारत-पाक के बीच वनडे में हो चुके हैं 135 मैच
वहीं, भारत-पाकिस्तान वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 135 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 57 और पाकिस्तान ने 73 जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच 5 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 बार और भारत ने 2 बार जीत दर्ज की है।

शोएब अख्तर ने गिल को लेकर कही बड़ी बात
इसके अलावा मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शुभमन गिल को भारत का अगला सुपरस्टार करार दिया है। उनका कहना है कि यह युवा बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। अब सभी की नजरें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर हैं, जो क्रिकेट इतिहास में एक और यादगार अध्याय जोड़ने वाला है।

Tags - Dubai ICC Champions Trophy 2025 IND vs PAK Sports News National News