logo

IPL 2025 पर बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है शेड्यूल; चेयरमैन राजीव शुक्ला ने क्या बताया

IPL_2025.jpg

द फॉलोअप डेस्क
IPL 2025 के लिए क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है, क्योंकि इस सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद जताई गई है। बता दें कि यह जानकारी IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच 25 मई को आयोजित होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अगले हफ्ते IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। इस दौरान पहले 2 प्लेऑफ मैचों की मेजबानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो सकता है। जबकि कोलकाता का ईडन गार्डन दूसरे प्लेऑफ और फाइनल मैच का आयोजन कर सकता है। हालांकि, इन सभी चीजों के बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।सऊदी अरब में हुई थी नीलामी
जानकारी हो कि IPL 2025 की नीलामी नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई थी। इसमें कुल 182 खिलाड़ियों को 639.15 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे, जिन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा और टीम का कप्तान भी नियुक्त किया। वहीं, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इस नीलामी में कुछ बड़े सितारे जैसे डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे, क्योंकि किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगाई।

इस बीच दिल्ली और राजस्थान के बारे में कुछ अहम अपडेट भी निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स अपने पहले 2 घरेलू मैच अपने-अपने घर पर नहीं खेलेंगे। कहा जा रहा है कि दिल्ली के लिए यह मैच विजाग (आंध्र प्रदेश) में होंगे। जबकि राजस्थान के लिए अभी वेन्यू का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

Tags - IPL 2025 Schedule of Matches Auction Sports News National News Latest News Breaking News