द फॉलोअप डेस्क
BCCI ने टेस्ट खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है। अब सालभर में 75% से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं 50% से 74% खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख मिलेंगे। बता दें कि यह रकम खिलाड़ियों को उनके मैच फीस के अलावा दी जाएगी। इस बात की घोषणा BCCI ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत के शानदार जीत के बाद की है।
The BCCI announced a new salary for Test cricket:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2024
A player playing more than 75% of Tests a year will get 45 Lakhs per match incentive. pic.twitter.com/Vz2MjF5Osj