द फॉलोअप डेस्क
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने स्क्वैश में गोल्ड मेडल जीत लिया है। स्कैश स्पर्धा के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। इसके साथ ही भारत के खाते में अब 36 मेडल आ चुके हैं। इसमें 10 गोल्ड मेडल हैं। गौरतलब है कि 2014 के एशियाई खेल के बाद भारत को पहली बार इस बार स्क्वैश गेम में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाबी मिली है। बता दें कि फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को कड़ी टक्कर देते हुए भारत के अभय सिंह ने ये जीत हासिल की है। दूसरी ओर, इससे पहले खेले गये मैच में भारत के सौरव घोषाल ने पाकिस्तान के आसिफ खान को पराजित किया। इस वक्त भारत और पाकिस्तान दोनों 1-1 की बराबरी पर थे।
पराजय के साथ हुआ आगाज
हालांकि भारतीय स्क्वैश टीम के लिए फाइनल मैच का आगाज हार के साथ हुआ। भारतीय खिलाड़ी महेश मनगांवर पाकिस्तान के नासिर इकबाल से पहले सेट में मात खा गये। हां, दूसरे मैच में भारत की स्थिति कुछ संभलती दिखी। जब सौरव घोषाल ने अपने बेहतर प्रदर्शन से भारतीय टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। और जब तीसरा मैच हुआ तो अभय सिंह के खाते में आयी जीत के साथ भारत को गोल्ड मेडल मिला। ये जानना भी कम रोचक नहीं है कि भारतीय स्क्वैश टीम को पहले चरण में पाकिस्तान से हुए मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N