द फॉलोअप डेस्क
IPL 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात टाइटंस के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुबंई इंडियंस में वापस चले गए हैं। पांड्या ने ऑल-कैश डील के रूप में MI में अपनी वापसी की है। जिसके बाद GT की फ्रेंचाइजी ने टीम को लेकर एक अहम फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी है। इसे लेकर GT ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है।
???????????????????????????? ???????????????? ????#AavaDe pic.twitter.com/tCizo2Wt2b
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023
2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है गिल
गिल आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने कुल 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे। जानकारी हो कि गिल ने साल 2018 में IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कुल 91 मैचों में 2790 रन बनाए हैं।
पहला बार में ही खिताब पर गुजरात ने किया था कब्जा
जानकारी हो कि गुजरात की टीम पहला बार साल 2022 में हार्दिक की कप्तानी में उतरी थी। अपने पहले सीजन में ही टीम ने टॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं दूसरे सीजन में भी GT फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच पाई। 2023 में गुजरात को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N