logo

माइनिंग लीज आवंटन मामला : जवाब दाखिल के लिए राज्य सरकार ने मांग समय, अब 16 मई को होगी सुनवाई

HC63.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड हाईकोर्ट में 1 मई सोमवार को खनन पट्टा आवंटन को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इससे पहले हुई मामले की सुनावाई में कोर्ट ने ईडी और राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा था। वहीं, इस मामले में सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश  संजय कुमार मिश्रा की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है। मालूम हो कि खनन पट्टा आवंटन को लेकर सुनील कुमार महतो ने जनहित याचिका दायर की है।  

 

कपिल सिब्बल रखेंगे पक्ष

जानकारी के मुताबिक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को सरकार का पक्ष रखना है।  लेकिन, किसी कारण वह आज दलील पेश नहीं कर सके। इसी लिए सरकार का पक्ष रख रहे अधिवक्ता ने कोर्ट से समय की मांग की है। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। वहीं, मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT