logo

सिक्योरिटी कोड बदलने पर Whatsapp भेजेगा नोटिफिकेशन, यहां मिलेगी बदलाव की सारी जानकारी

14674news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

व्हाट्सएप का इस्तेमाल सर्वव्यापी हो गया है। दोस्तों से चैटिंग हो या बिजनेस की मीटिंग, हर जगह व्हाट्सएप का महत्व है। ऐसे में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए हम दिलचस्प जानकारी लेकर आये हैं। व्हाट्एस अपने एंड्रॉयड औऱ आईओएस यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस कैपेसिटी को रोल-आउट कर रहा है। ये बदलाव क्या है समझते हैं। 

मल्टी कैपिसिटी डिवाइस होगा रोल-आउट
व्हाट्सएप अपने मल्टी-डिवाइस कैपिसिटी को रोल आउट कर रहा है। इसके कारण बहुत सारे व्हाटसएप यूजर्स को बताया जा रहा है कि उनका सिक्योरिटी कोड बदल चुका है। ऐसा क्यों हो रहा है। इसकी पीछे की वजह क्या है। इसका मतलब क्या है। दरअसल, व्हाट्सएप की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मल्टी-डिवाइस फीचर के शुरुआती रो-आउट चरणों के दौरान सिक्योरिटी कोड में बदलाव की उम्मीद है। इस फीचर में यूजर्स बिना फोन कनेक्ट किए 4 लिंक्ड डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे और काम भी कर सकेंगे। ये काफी अनोखा होगा। 

वाबीटाइंफो व्हाट्सएप संबंधित अपडेट करता है
गौरतलब है कि वाबीटाइंफो व्हाट्सएप से संबंधित सारा अपडेट करता है। वाबीटाइंफो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मैसेजिंग एप सिक्योरिटी कोड में बदलाव के बारे में सूचना भेजने की योजना बनाई जा रही है। जब यूजर नए फोन को अकाउंट से फिर से रजिस्टर करता है, वहीं टिपस्टर का कहना है कि जब यूजर डिवाइस को हटाता है या लिंक करता है तो व्हाट्सएप की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन नहीं भेजा जायेगा। फिलहाल तो ऐसा बिलकुल नहीं होगा। 

व्हाट्सएप को लेकर नया बदलाव कितना अच्छा! 
व्हाट्सएप के मुताबिक आपके व्हाटस्एप पर की गई चैट एन्क्रिप्टेड होती है। इसका अपना सिक्योरिटी कोड होता है। इसका उपयोग ये वैरिफाई करने के लिए किया जाता है कि उस चैट पर आपके द्वारा किया गया कॉल या मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है।