logo

पेड़ों से कैसी दुश्मनी, आखिर किसने लगायी मंजर लगे 4000 आम के पेड़ों में आग

4774news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
किसी को पेड़ों से क्या नाराजगी हो सकती है?  नाराजगी भी ऐसी कि 4000 पेड़ो में आग लगा दे। जी हाँ, रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे पंचायत के दूबलिया गांव में किसी अज्ञात अपराधी ने सैकड़ों एकड़ में लगे आम के पेड़ो में आग लगा दी। करीब चार हजार आम के पेड़ जलकर खाख हो गया। जब लोगों की इसकी जानकारी मिली तो दमकल को बुलाया गया। दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन  तबतक अधिकांश पेड़ जल चुके थे। गांव में आदिवासी किसानों की निजी जमीन पर पेटसी संस्था की ओर से कृषि विभाग के सहयोग से चार साल पहले सभी पेड़ लगाए गये थे। 

ये भी पढ़ें......

आरोपियों पर होगी कार्रवाई
सभी आम के पेड़ों में फल आने शुरू हो गये थे। इस घटना से किसानों को काफ़ी नुकसान हुआ है। किसानों की ओर से पुलिस में शिकायत करने की तैयारी हो रही है, ताकी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले सके। पिठोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना मंगलवार को ही हुई थी।  इस मामले में अभी तक किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। मामला दर्ज होने के बाद इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।