logo

बंगाल चुनाव: सातवें चरण में वोटरों में नहीं दिखा उत्साह, 3 बजे तक केवल 52.97 फीसदी मतदान

7783news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सातवें चरण की वोटिंग जारी है। समाचार लिखे जाने तक राज्य में 52.97 फीसदी मतदान हुआ था। राजधानी कोलकाता में सबसे कम लोग वोट देने निकले। पश्चिम वर्दमान में भी मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा। वहीं मालदा, दक्षिण दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। इस बीच कई स्थानों से हिंसा की भी खबरें सामने आईं। 

मतदान के बीच हिंसा की वारदात
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने दुर्गापुर स्थित टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ की। ममता बनर्जी के स्टिकर लगी बाइक की वजह से मालदा में हंगामा हुआ। भाटपाड़ा में बमबाजी में एक छात्र की मौत हो गयी। कोलकाता में पुलिस ने 19 बम बरामद किया। कई और हिस्सों में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की बीच हिंसा की खबरें सामने आई है। 

आखिरी चरण की वोटिंग 29 को
पश्चिम बंगाल चुनाव के तहत सातवें चरण के मतदान में पोलिंग बूथ में कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोटिंग करवाई जा रही है। सातवें चरण में मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिमी वर्दमान, दक्षिण दिनाजपुर और दक्षिण कोलकाता जिले की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान पोलिंग बूथ की सुरक्षा में लगे हैं। पश्चिम बंगाल में आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी।