द फॉलोअप टीम, कोलकाता:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिये पांचवे चरण के तहत वोटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल के 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तरी 24 परगना की 16, नदियां में 8, पूर्वी वर्दमान में 8, दार्जिलिंग में 5, जलपाईगुड़ी में 7 और कलिम्पोंग की 1 विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। चुनाव के बीच हिंसा की भी खबरें सामने आ रही है।
शाम साढ़े 6 बजे तक वोटिंग
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। वोटिंग शाम साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगी। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिये 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में वोटिंग होनी है। चुनाव के परिणाम 2 मई को आएंगे।
वोटिंग के बीच जारी है हिंसा
चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की भी खबरें सामने आ रही है। उत्तरी 24 परगना में हिंसक झड़प में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट की मौत हो गयी। वर्दमान में बीजेपी के 2 पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ने की घटना सामने आ रही है। मीनांखा इलाके में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट का अपहरण कर लिए जाने की घटना घटी। कोलकाता के समीप आईटी हब कहे जाने वाले साल्टलेक में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आईं।