logo

असम में 40 और बंगाल में 31 सीटों पर वोटिंग, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी की सभी सीटों पर मतदान जारी

7192news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क: 
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। वहीं केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के लिये भी वोटिंग हो रही है। केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में केवल 1 चरण की ही वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल और असम में 27 मार्च को पहले चरण और 1 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों पर वोटिंग होनी है वहीं असम में 126 सीटों के लिये। 



जानें किस राज्यों में कितने सीटों पर वोटिंग
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 31 सीटों के लिये वहीं असम में 40 सीटों पर वोटिंग जारी है। केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सभी सीटों के लिये मतदान हो रहा है। तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिये वोटिंग जारी है। आईटीबीपी, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को पोलिंग बूथ की सुरक्षा में लगाया गया है। दूसरे फेज की तरह तीसरे फेज में भी पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अर्धसैनिक बल के जवानों पर केंद्रीय गृहमंत्रालय के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। 



कहां किस राज्य में कितना फीसदी वोटिंग
मतदान प्रशितत की बात की जाये तो असम में सुबह 10 बजे तक 12.83 फीसदी, केरल में 15.33 फीसदी, पुदुचेरी में 15.63 फीसदी, तमिलनाडु में 7.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 14.62 फीसदी मतदान हो चुका था। पश्चिम बंगाल और असम में मतदान केंद्रों पर वोटरों की काफी भीड़ देखी जा रही है। सुरक्षाबल के जवान बुजुर्गों, बीमार औऱ महिला मतदाताओं की सहायता करते हुए देखे जा सकते हैं। तमिलनाडु में फिल्म अभिनेता कमल हासन और उनकी बेटियों अक्षरा हसन और श्रुति हसन ने वोट डाला। केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी मतदान किया।