द फॉलोअप टीम, दुमका:
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रात को माइंस एरिया के जामरूपानी गांव में रंगदारी मांगने के आरोप में ग्रामीणों ने दो अपराधियों को धर दबोचा है। शिकारीपाड़ा पुलिस के अनुसार शनिवार रात को जामरूपानी गांव के क्रेशर क्षेत्र में दो अपराधी क्रेशर मालिकों से रंगदारी का मांग कर रहे थे। जिसमें क्रेशर मालिकों ने आपस में संपर्क करके इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। क्रेशर मालिक और ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया। इसकी सूचना शिकारीपाड़ा थाने को दी गयी।
दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी
शिकारीपाड़ा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को दबोच कर थाना ले आए। इससे संबंधित सहयोगियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए दो अपराधी के नाम इंद्रजीत माल उम्र लगभग 24 वर्ष एवं राजू माल उम्र लगभग 32 वर्ष है। यह दोनों अपराधी एक ही गांव ग्राम पतना थाना माड़ ग्राम जिला बीरभूम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इंद्रजीत माल इससे पूर्व मकड़ा पहाड़ी के आशीत भगत के क्रेसर मैं मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था।