logo

बिजली विभाग से नाराज ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

3000news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा
चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल फतहा गांव के लोग बिजली विभाग से बेहद नाराज हैं। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपायुक्त से करते हुए विरोध जताया है। उपभोक्ताओं ने समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध वरीय अधिकारियों से किया है। समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मीटर लगा, लेकिन चालू नहीं हुआ
गांव के लोगो को कहना है कि विद्युत कर्मी फतहा गांव की समस्या का निराकरण नहीं करते हैं। विद्युत कर्मियों ने गांव के प्रत्येक घर में मीटर लगा दिया है। लेकिन अब तक मीटर चालू नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं यहां लगे तार भी जर्जर हो चुके हैं। इससे गांव में जानमाल की क्षति का भय हमेशा बना रहता है। कई बार ग्रामीणों ने विद्युत पदाधिकारियों से बातचीत की, लेकिन नतीजा नहीं निकला।

ये भी पढ़ें.......