द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली:
देश के चर्चित वकील महेश जेठमलानी (Mahesh Jethmalani) को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए नामित किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक महेश जेठमलानी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें राज्यसभा के लिए उनके नामांकन की सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा के लिए मेरे नामांकन के बारे में सूचित किया गया है।
पिता की तरह ही महेश है मशहूर वकील
आपको बता दें कि महेश जेठमलानी के पिता राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) भी अपने जमाने के मशहूर वकील थे। उन्होंने कई चर्चित मुकदमों की पैरवी की थी। राम जेठमलानी पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री भी रहे। राम जेठमलानी राज्य सभा के सदस्य भी रहे। महेश जेठमलानी का नामांकन मनोनीत श्रेणी की दो सीटें खाली होने के कुछ दिनों बाद आया है। मालूम हो कि स्वपन दासगुप्ता ने इस साल मार्च में उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारा था।
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से किया है मास्टर्स
जानकारी के अनुसार महेश जेठमलानी ने सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier's College) से स्नातक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्हें 2004 में वरिष्ठ वकील घोषित किया गया था। जेठमलानी कई हाई प्रोफाइल मामलों में सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्टों में पेश हुए हैं। इनमें प्रियंवदा बिड़ला मामला शामिल है जहां उन्होंने बिड़ला का प्रतिनिधित्व किया जबकि मारुति उद्योग मामले (maruti industry affairs) में उन्होंने हर्षद मेहता का प्रतिनिधित्व किया। हाल ही में वह परम बीर सिंह की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।