logo

ऑटो में दिखी 3 से ज्यादा सवारी तो जब्त होगा वाहन, वसूला जाएगा भारी जुर्माना

8095news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड में बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्ती और बढ़ा रही है। जहां 3 बजे के बाद बाहर घूमने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन पढ़ना होगा। अगर सार्वजनिक ऑटो में 3 से ज्यादा और कार में 4 से ज्यादा सवारी दिखी तो वाहन जब्‍त कर लिया जाएगा। सड़क पर नजर आने वालों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

ट्रैफिक एसपी ने जारी किया था आदेश
3 बजे के बाद सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगती है। सड़क पर नजर आने वालों को रोक कर जांच की जाती है। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने नया आदेश जारी किया है। ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और पदाधिकारी अपनी ड्यूटी समाप्ति तक सड़क पर नजर आने वाले वाहनों को रोक कर पूछताछ करेंगे। अगर पुलिस को पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा तो वाहन को जब्त किया जाएगा। 

लगातार जारी रहेगा वाहन चेकिंग अभियान
दोषी पाए जाने पर उनका चालान काटा जाएगा। वाहन जब्त करने के लिए टेट्रा वायरलेस की मदद लेते हुए माइक के पदाधिकारी की मदद ली जाएगी। वाहनों से पूछताछ करने वाले पुलिस ग्लव्स, मास्क, फेस शिल्ड पहनकर ड्यूटी करेंगे।  ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा है यह चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।