logo

मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच के नाम पर टालमटोल का लगाया आरोप

7995news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 
द्वारिका दास जालान मेमोरियल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार को एक मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर विवाद काटा। परिजन अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे थे कि कोरोना रिपोर्ट के नाम पर उनसे अवैध वसूली की गई। परिजनों का कहना है कि अब अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

26 अप्रैल को मरीज को भर्ती किया गया
कुमारधुबी के 45 वर्षीय संजय सिंह को 26 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने कोरोना जांच और दूसरे जांच के लिए पैसे भी लिए गए लेकिन जांच नहीं की गई। बस जांच कराने के नाम पर टालमटोल करते रहे।

सभी डॉक्टर्स वहां से फरार हो गये
शनिवार को अचानक ही मरीज की मौत गयी। परिजन अस्पताल से जांच रिपोर्ट मांग रहे थे लेकिन अस्पताल जांच रिपोर्ट नहीं दे रहा था। वहीं सारे डॉक्टर अस्पताल से फरार हैं। इलाज के लिए अस्पताल ने डेढ़ लाख रुपए लिए हैं। अब उनके पास कोविड जैसी जांच रिपोर्ट भी नहीं है।