logo

महाराष्ट्र बीजेपी के दो MLA झारखंंड कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल, जानिये पूरी कहानी

11183news.jpg

सन्नी शारद, रांची:
झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मामले में पहले ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायकों का नाम भी सामने आ गया है। गिरफ्तार आरोपी के कबूलनामा में यह खुलासा हुआ है कि कांग्रेस के 11 विधायकों के साथ डील हो रही थी और एक करोड़ रुपये एडवांस देने की बात हुई थी। पढ़िए पूरी कहानी। 

15 जुलाई को कांग्रेस के 2 और एक निर्दलीय विधायक गए थे दिल्ली
गिरफ्तार अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया है कि कांग्रेस के विधायक इरफ़ान अंसारी, उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव के साथ अमित सिंह, निवारण महतो और वो तीनों दिल्ली गए थे। दिल्ली एयरपोर्ट से जयकुमार नामक शख्स ने उन्‍हें रिसीव किया। तीनों विधायक एक इनोवा कार से और अन्य लोग दूसरी गाड़ी से होटल के लिए रवाना हो गए। रांची से दिल्ली जाने के लिए विधायक अमित कुमार यादव को टिकट जय कुमार ने भेजा था। जय कुमार महाराष्ट्र बीजेपी विधायक का भांजा है।

 दिल्ली में महाराष्ट्र के दो विधायकों से हुई थी मुलाकात 
कांग्रेस के दोनों विधायक इरफ़ान अंसारी और उमा शंकर अकेला के साथ - साथ विधायक अमित कुमार यादव की दिल्ली में महाराष्ट्र के दो विधायकों से मुलाकात हुई। दोनों विधायकों से जय कुमार ने मुलाकात करवायी। महाराष्ट्र के विधायक चंद्रशेखर राव और चरण सिंह से इन विधायकों की मुलाकात हुई थी। जानकारी के अनुसार जय कुमार चंद्रशेखर राव का भांजा है। अभिषेक दुबे ने जो बयान दिया है उसके अनुसार इसी मुलाकात में कांग्रेस के विधायकों को एक करोड़ रुपये एडवांस देने की डील हुई थी। लेकिन जब कांग्रेस के विधायकों को एडवांस पैसा नहीं मिला तो वे नाराज भी हो गए।

बीजेपी के कई और बड़े नेताओं से हुई थी मुलाकात 
अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया है कि महाराष्ट्र के दोनों विधायकों से मुलाकात के साथ - साथ बीजेपी के और बड़े नेताओं से उनके आवास पर मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में क्या कुछ बात हुई थी यह जानकारी अभिषेक दुबे ने पुलिस को अभी नहीं दी है। पुलिस फ़िलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर और किन-किन और बीजेपी के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात हुई थी।

16 जुलाई को कांग्रेस विधायक रांची लौट आये थे 
जानकारी के अनुसार दिल्ली में 15 जुलाई को महाराष्ट्र बीजेपी के दोनों विधायक और बीजेपी के अन्य नेताओं से मुलाकात करने के बाद 16 जुलाई को रांची लौट आये थे। पुलिस ने विधायकों के आने जाने की डिटेल भी जुटा रखी है। 

जय कुमार सहित कुछ लोग पहुंचे थे रांची 
अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया है कि महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक चंद्रशेखर राव का भांजा जय कुमार, मोहित भारतीय, आशुतोष ठाकुर और विधायक अमित कुमार यादव 21 जुलाई को रांची पहुंचे और होटल लीलैक में ठहरे थे और वहीँ से विधायकों से बात करने की कोशिश की गई है।  पुलिस ने जब 22 जुलाई की रात करीब साढ़े 8 होटल ले लैक में छापेमारी की तो वहां से अभिषेक दुबे गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने बताया कि अभिषेक जिस कमरे से गिरफ्तार हुआ उसी कमरे से 2 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं।