logo

ट्विटर पर राहुल गांधी को मिली पोस्ट करने की आज़ादी 

11858news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली :

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किये जाने के एक सप्ताह बाद बहाल कर दिया गया है। अन्य कांग्रेसी नेताओं की ट्विटर आईडी भी अनलॉक कर दी गयी है।

 

कांग्रेस के एक नेता ने जानकारी दी कि राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट खुल गये हैं। दरअसल राहुल गांधी ने एक ट्वीट में दिल्ली में दलित नाबालिग मृतका के परिवार वालों से बातचीत का फोटो पोस्ट किया था। उनपर पीड़ित परिवार की पहचान सार्वजनिक करने का आरोप है। 

 


इंडिया हेड का ट्विटर ने किया ट्रांसफर 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बंद किया गया था।  हालांकि विवाद के बाद ट्विटर ने कल ही अपने इंडिया हेड संदीप माहेश्वरी का ट्रांसफर  अमेरिका कर दिया।

उन्हें सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है।