द फॉलोअप टीम, मुंबई:
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी बोल्ड और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। अपने फैशन सेंस से मौनी रॉय अक्सर ही लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं। लेकिन, अभी हाल ही में एक्ट्रेस अपने कपड़ों को लेकर असजह होती दिखाई पड़ी। वो इतनी असहज हो गई थीं कि मीडिया से भागती नजर आईं। जब इस वाकये का वीडियो सामने आया तो मौनी ट्रोल हो गयीं।
डीप बैक ड्रेस पहनी थीं मौनी
दरअसल, मौनी ने एक प्रिंटेड, हॉल्टर-नेक, डीप बैक ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पहना हुआ था। पहले तो एक्ट्रेस ने मिडिया के सामने शानदार पोज दिए, लेकिन अचानक ही वो असहज हो गईं। वह जैसे ही असहज हुई उन्होंने दौड़ लगानी शुरू कर दी और दौड़ते हुए ही अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गईं। मौनी रॉय को लो अब ट्रोल कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि अगर ड्रेस में असहज महसूस करती हैं, तो फिर उन्होंने ऐसी ड्रेस क्यों पहनती क्यों हैं।
यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मौनी रॉय को भागता देख यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनके लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके वीडियो पर यूजर ने कमेंट किया, “अगर आप सहज नहीं हैं तो ऐसे कपड़े क्यों पहनें? क्यों?” एक अन्य ने लिखा, “ये लड़की कितना भी एक्सपोज कर ले .. किसी फिल्म में मुख्य भूमिका तो मिलने से रहा..इन्हें ये शॉर्टकट लगता है।”