logo

चडरी सरना समिति के पूर्व अध्यक्ष अजय कच्छप को दी गई श्रदधांजलि, बीते महीने कोरोना से हुई थी मौत

8561news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
राजधानी रांची में चडरी सरना समिति (Chadri Sarna) के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक अजय कच्‍छप (Ajay kachap) को श्रद्धांजलि दी गई। चडरी सरना समिति के अखरा में अजय कच्छप की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन भी रखा गया। बता दें कि अजय कच्‍छप का कोरोना (corona) से 24 अप्रैल को निधन हो गया था। वे हॉस्पिटल में इलाजरत थे। 

24 अप्रैल को कोरोना से हुआ था निधन
चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि चडरी सरना समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं चडरी सरना समिति के संरक्षक कुशल मार्गदर्शक एवं समाजसेवी अजय कच्छप का निधन  24 अप्रैल को हो गया था। इससे पूरे समाज में शोक की लहर है। चडरी सरना समिति ने एक मजबूत सिपाही खो दिया है।