logo

शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर रिलीज, बियर्ड लुक में दमदार लग रहे है शाहिद

15251news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कल ही शाहिद ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। फिल्म गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। एक्टर क्रिकेटर की भूमिका में दिख रहे है और उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी है। फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है फिल्म में 
फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ देता है और बेटे की जर्सी खरीदने के लिए दोबारा मैदान में उतरता है।  दो मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया है कि शाहिद कपूर एक बेरोजगार हैं और उनके बेटे ने जर्सी की डिमांड की है। शाहिद अपनी पत्नी (मृणाल ठाकुर) से 100 रुपए मांगता है पर वह इंकार कर देती हैं। इसके बाद शाहिद कपूर का अतीत सामने आता है कि वह क्रिकेटर रह चुका है लेकिन, उसने ये गेम छोड़ दिया है। बेटे के ख्वाहिश पूरा करने के लिए वह असिस्टेंट कोच की नौकरी करता है और फिर मैदान पर वापसी करता है। 

कल पोस्टर शेयर किया था 
कल पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा था- "यही समय है। हमने 2 साल तक ये इमोशन आपके साथ शेयर करने का इंतजार किया है। यह कहानी खास है। यह टीम खास है। यह किरदार खास है। आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को वह महसूस होगा जो मैंने उसे खेलते समय महसूस किया था।"