द फॉलोअप टीम, गुमला:
तृतीय प्रस्तुत कमेटी (TPC) टू उग्रवादी संगठन के वांटेड उग्रवादी पंकज धनवार उर्फ पंकज उरांव उर्फ अनुज को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से लोडेड देशी कट्टा और गोलियां भी बरामद की गई हैं। पंकज 25 दिसंबर को हेलता गांव में पुलिस मुठभेड़ के दौरान भाग गया था। जबकि पंकज के पांच साथी हथियार, गोली व वर्दी के साथ पकड़े गए थे। SDPO मनीष चंद्र लाल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने घेरकर पकड़ा
पुलिस बिशुनपुर के हेलता गांव पहुंची तो स्कू,ल के पास खड़ा एक आदमी भागने लगा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज उर्फ पंकज धनवार उर्फ अनुज बताया।
कई संगीन मामले में रहा शामिल
SDPO ने कहा कि गिरफ्तार पंकज घाघरा के देवेंद्र सिंह हत्याकांड में शामिल रहा है। वो TPC 2 नामक उग्रवादी संगठन का विस्तासर करने में लगा हुआ था। घाघरा में क्रशर अगलगी के अलावा बिशुनपुर के होटल व्यवसायी उमेश साहू हत्याकांड में भी वो शामिल रहा है।