द फॉलोअप टीम, रांचीः
राजधानी रांची का मौसम सुबह से बिल्कुल साफ है। धूप खिली हुई है हल्की हल्की हवा चल रही है जिस वजह से ठंड का एहसास हो रहा है। आज सुबह 7:00 बजे तक राजधानी धुंध में लिपटी रही बादल भी छाए रहे लेकिन 9:00 बजे के बाद गुनगुनी धूप खिलनी शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंड्यूस साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है इस वजह से उधर से आ रही हवा के चलते झारखंड के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश हुई।
16 जनवरी से मौसम साफ होगा
मौसम केंद्र पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी के बाद हल्की धूप निकलने के बाद मौसम में सुधार होने के आसार हैं सुबह में धुंध रहेगी। 14 और 15 जनवरी तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है बादल भी छाए रहेंगे 16 जनवरी से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा पर आसमान साफ होने में ठंड भी बढ़ेगी बुधवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में 43.4 मिलीमीटर हुई।
बुधवार को गिरे ओले
बुधवार को दोपहर होते आसमान काले बादलों से छा गये और करीब आधा घंटा तक बारिश हुई। हवा की गति भी 30 से 40 किमी प्रतिघंटा थी। रांची में 24 मिमी बारिश हुई। इधर, कांके में बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई जगह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।