logo

बिमान बनर्जी तीसरी बार बने बंगाल विधानसभा अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चुनाव

8252news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए स्थानीय विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो गया। टीएमसी के वरिष्ठ नेता बिमान बनर्जी को लगातार तीसरी बार बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। बिमान बनर्जी निर्विरोध बंगाल विधानसभा के स्पीकर चुने गए। जानकारी के लिए बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था कि बिमान बनर्जी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। बिमान पहली बार 2011 में स्पीकर बने थे।

बीजेपी विधायकों ने किया बहिष्कार
बिमान बनर्जी के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने से पहले गुरुवार और शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर और पूर्व मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने नव-निर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता दिलाई। इस बीच बंगाल में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वे तब तक सदन में नहीं आएंगे जब तक बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जारी हिंसा पर लगाम नहीं लगाया जाता। दिलीप घोष ने भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों की सुरक्षा की मांग की है। 

ममता बनर्जी ने लगाया भेदभाव का आरोप
इस बीच तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सदन में ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार को पूरे देश में यूनिवर्सल वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के साथ इतना भेदभाव क्यों किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी जनादेश को मानने को तैयार नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हिंसा का समर्थन कभी नहीं करती।