logo

इन 25 सेंटरों में होगा वैक्सीनेशन, जानिए! अपना नजदीकी टीकाकरण केंद्र

8624news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है। ऐसे में बुधवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दिया जाना है। वैक्सीन देने के लिए रांची में 25 वैक्सीनेशन पॉइंट  बनाये गए हैं। इसके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद स्लॉट बुक कर चुके लोगों को टीका दिया जाएगा।

ये है आपके नजदीकी टीकाकरण केंद्र
एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट मिशन स्कूल, बरियातू रोड
वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड
राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
संत जेवियर स्कूल, डोरंडा
हाई कोर्ट कैंपस (वर्क प्लेस)
नेपाल हाउस कैंपस(वर्क प्लेस)
प्रोजेक्ट भवन कैंपस(वर्क प्लेस)
विधानसभा (वर्क प्लेस)
मारवाड़ी भवन हरमू
आईटीआई एग्जामिनेशन बिल्डिंग
संत लुइस प्राइमरी स्कूल हरमू
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा
हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल
रोटरी क्लब
राज्य योग्य केंद्र ईस्ट जेल रोड

बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड पर सरकारी  कर्मचारी को ही टीका लगवाने की अनुमति होगी। उन्हें स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र:
चुरी पंचायत, खलारी
ओल्ड हॉस्पिटल, सिल्ली
बुनियादी स्कूल, तमाड़
हाई स्कूल, नामकुम
पंचायत भवन, मांडर
पंचायत भवन, रातू दक्षिण
पंचायत भवन बेड़ो
चकला पंचायत भवन ओरमांझी