logo

पलामू: बिजली की आंख-मिचौली से परेशान हैं लोग, शाम को भी होती है लोड शेडिंग

9407news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू: 

पलामू में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी का मौसम है। रोजाना शाम को पलामू में लोड शेडिंग की समस्या रहती है। शहर में ढंग सी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है। लोड शेडिंग की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ता है। दिन में भी बिजली की आंख-मिचौली जारी रहती है। 

औसतन 16 घंटे ही मिल पाती है बिजली
रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में औसतन 14 घंटा वहीं शहरी इलाकों में औसतन 18 घंटें ही बिजली आपूर्ति होती है। वहीं, बिजली विभाग का कहना है कि तेनुघाट बिजली परियोजना में गड़बड़ी की वजह से पलामू को कम बिजली मिल पा रही है। विभाग का कहना है कि जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 60 मेगावाट बिजली की जरूरत है लेकिन इन दिनों विभाग को केवल 30 से 35 मेगावाट बिजली ही मिल पाती है। यही वजह है कि लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है।