logo

रामेश्वर उरांव का आवास घेरने पहुंचे पारा शिक्षकों को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठ गए

4425news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
राज्य भर के पारा शिक्षक स्थायीकरण की मांग को लेकर रविवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे। पुलिस इस आंदोलन से पहले ही रामेश्वर उरांव के आवास पर मौजूद थी। पारा शिक्षक जैसे ही आवास की ओर बढ़ रहे थे तो उन्हें 200 मीटर पहले ही उन्हें रोक दिया गया। सभी पारा शिक्षक डीआईजी ग्राउंड में धरना पर बैठे है। 

ये भी पढ़ें.....

सरकार मुकर रही है वादे से 
आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है। हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पहले सभी चुनावी सभा में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही बिना शर्त तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक एक वर्ष बीतने के बाद भी सरकार उनकी मांगो परविचार नहीं  कर रही है धरने पर बैठे पारा शिक्षकों ने कहा- मुख्यमंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ। ऐसे में पारा शिक्षक संघ को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही उनके मांग को पूरा नहीं किया गया तो 10 फ़रवरी को मुख्यगमंत्री के आवास का घेराव करेंगे।