logo

हवाई जहाज वाले घर को पूरे हुए एक साल, अब छत पर ही हेलीकॉप्टर बनाने की तैयारी 

airoplan.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 

आपको वह हवाई जहाज वाला घर तो याद ही होगा जिसने पिछले साल खुब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि उस घऱ को बने एक साल पूरे हो गये हैं और ऐसे में घर के मालिक ने केक काट कर बच्चों के साथ खुशी मनाई। रांची के अनगढ़ा प्रखंड के रहने वाले जाकिर खान ने अपने बच्चों की खुशी के लिए घर के ऊपर ही हवाई जहाज बनवा दिया था। जाकिर खान ने 10 लाख रुपए खर्च कर घर की छत पर हवाई जहाज बनवाया था। सोमवार को हवाई जहाज निर्माण के एक साल पूरे हो गये। 

अब हेलीकॉप्टर बनाने की चाह  जाकिर ने बताया कि अब उनका सपना अपने नए घर की छत पर हेलीकॉप्टर बनवाना है, ताकि बच्चे हेलीकॉप्टर का भी आनंद ले सकें। दरअसल जाकिर संयुक्त परिवार में रहते हैं उनके घर में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। जाकिर अपने बच्चों की खुशी में ही अपनी जिंदगी देखते हैं। मोहल्ले के बच्चे भी उन्हीं के घर पर खेलने आते हैं। छत पर बना हवाई जहाज देखने में बिल्कुल असली लगता है। ऐसा लगता है मानो जहाज ने अभी लैंडिंग की है और जल्द ही टेक ऑफ करने वाला है। 

25 हजार का खर्च है हर साल  जाकिर बताते हैं कि इस हवाई जहाज पर हर साल करीब 25 हजार का मेंटेनेंस खर्च आता है। बच्चे हर दिन खेल-खेल में इस पर बैठकर दिल्ली और मुंबई की सैर करते हैं। जहाज के अंदर में 10 बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियां और एक कॉकपिट भी है। कॉकपिट एक बच्चा पायलट बनकर इस एरोप्लेन को उड़ाने की कोशिश करता है.