logo

झारखण्ड में अभी और सताएगी गर्मी, बढ़ेगी उमस

7078news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
Jharkhand में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तेज़ धूप और झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी Ranchi को अगले 5 दिनों गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। तेज धूप के साथ उमस भी बढ़ेगी। इसके साथ ही 7 अप्रैल से बादल छाने की संभावना है। इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है। ये बदलाव बंगाल की खाड़ी से आने वाले नम हवाओं के कारण होगा। इस दौरान रांची के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है। मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। अगले 4 दिनों में न्यूनतम और उच्चतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के आसार हैं।

आगे और तेज होगी गर्मी
मौसम विभाग के द्वारा जारी अगले 15 दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अप्रैल से दूसरे सप्ताह में लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं इस बीच एक से दो दिन राज्य में हल्की बारिश दर्ज भी हो सकती है।