logo

17 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2020 का आगाज, यहां देखिये मैचों का पूरा शेड्यूल

13833news.jpg

द फ़ॉलोअप टीम, डेस्क: 

क्रिकेट प्रेमिओं के लिए अच्छी खबर है। यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है। सारे टीमों की घोषणा हो चुकी है। भारतीय टीम के खिलाडी आईपीएल के कारण यूएई में पहले से मौजूद हैं। वहीं अन्य देशों के खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा है, जिनके बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान को ग़्रुप-2 में रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला भी पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा


भारत में होना था सारा मैच 
भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था। इस साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होना था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ही इस टूर्नामेंट का होस्ट है। इस खिताब को 2 बार जीतने वाली वेस्टइंडीज दुनिया की एकमात्र टीम है। 

मैच का पॉइंट टेबल 
टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में विजेता टीम को दो अंक दिए जाएंगे। वहीं मैच टाई होने या नतीजा ना निकलने की स्थिति में दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। ग्रुप 1 और ग्रुप 2 से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 

कहां देखे मैच 
टी20 वर्ल्ड कप के मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर लाइव देख सकते हैं।  इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स 3 पर और स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।  आप अपने मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी ये मैच लाइव देख सकते हैं। 

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय खिलाडी 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। 

टूर्नामेंट में भारत के मैच कब-कब होंगे

24 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)
8 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम)


राउंड 1 के मैचों का  शेड्यूल

  • 17 अक्टूबर - ओमान बनाम पपुआ न्यू गिनी - ओमान मेंबांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड - ओमान में
  • 18 अक्टूबर - आयरलैंड बनाम नीदरलैंड - अबू धाबी मेंश्रीलंका बनाम नामीबिया - अबू धाबी में
  • 19 अक्टूबर - स्कॉटलैंड बनाम पपुआ न्यू गिनी - ओमान मेंओमान बनाम बांग्लादेश - ओमान में
  • 20 अक्टूबर - नामीबिया बनाम नीदरलैंड - अबू धाबी मेंश्रीलंका बनाम आयरलैंड - अबू धाबी में
  • 21 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम पपुआ न्यू गिनी - ओमान मेंओमान बनाम स्कॉटलैंड - ओमान में
  • 22 अक्टूबर - नामीबिया बनाम आयरलैंड - शारजाह मेंश्रीलंका बनाम नीदरलैंड - शारजाह में


ग्रुप 1 के मैचों के मुकाबले

  • अक्टूबर 23 -आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
  • अक्टूबर 23 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज शाम 6 बजे से दुबई में
  • अक्टूबर 24 – A1 बनाम B2 दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
  • अक्टूबर 26 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में
  • अक्टूबर 27 – इंग्लैंड बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
  • अक्टूबर 28 –आस्ट्रेलिया बनाम A1 – शाम 6 बजे से दुबई में
  • अक्टूबर 29 – वेस्टइंडीज बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
  • अक्टूबर 30 – दक्षिण अफ्रीका बनाम A1 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
  • अक्टूबर 30 – इंग्लैंड बनामआस्ट्रेलिया – शाम 6 बजे से दुबई में
  • नवंबर 1 – इंग्लैंड बनाम A1 – शाम 6 बजे से शारजाह में
  • नवंबर 2 – दक्षिण अफ्रीका बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
  • नवंबर 4 –आस्ट्रेलिया बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में
  • नवंबर 4 – वेस्टइंडीज बनाम A1 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
  • नवंबर 6 –आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
  • नवंबर 6 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 6 बजे से शारजाह में

ग्रुप 2 के मैचों का शेड्यूल

  • अक्टूबर 24 - भारत बनाम पाकिस्तान शाम 6 बजे से दुबई में
  • अक्टूबर 25 – अफगानिस्तान बनाम B1 शाम 6 बजे से शारजाह में
  • अक्टूबर 26 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड शाम 6 बजे से शारजाह में
  • अक्टूबर 27 – B1 बनाम A2 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
  • अक्टूबर 29 – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान – शाम 6 बजे से दुबई में
  • अक्टूबर 31 – अफगानिस्तान बनाम A2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
  • अक्टूबर 31 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – शाम 6 बजे से दुबई में
  • नवंबर 2 – पाकिस्तान बनाम A2 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
  • नवंबर 3 – न्यूजीलैंड बनाम B1 – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में
  • नवंबर 3 – भारत बनाम अफगानिस्तान – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
  • नवंबर 5 – न्यूजीलैंड बनाम A2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
  • नवंबर 5 – भारत बनाम B1 – शाम 6 बजे से दुबई में
  • नवंबर 7 – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
  • नवंबर 7 – पाकिस्तान बनाम B1 – शाम 6 बजे से शारजाह में
  • नवंबर 8 – भारत बनाम A2 – शाम 6 बजे से दुबई में


सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल

  • 10 नवंबर: पहला सेमीफाइनल | शाम 7:30 से खेला जाएगा। 
  • 11 नवंबर: दूसरा सेमीफाइनल | शाम 7:30 से खेला जाएगा। 
  • 14 नवंबर: फाइनल
  • 15 नवंबर: फाइनल के लिए रिजर्व डे