द फ़ॉलोअप टीम, डेस्क:
वर्ल्ड टी-20 2020 का अभ्यास मैच जारी है। भारत ने बुधवार को दुबई में अपने अंतिम अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को और भी बेहतर किया है। मैच में आस्ट्रेलिया की और से सबसे लंबी पारी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 57 (48) खेला। मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि भारत टी20 विश्व कप जीतने का हकदार है। भारत इस बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी लेने की पूरी जोर पर है।
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद क्या कहा
स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "भारत एक शानदार पक्ष है, उन्होंने सभी आधारों को कवर किया है और टीम के पास कुछ गंभीर मैच विजेता खिलाड़ी हैं। वे सभी पिछले कुछ महीनों से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के साथ इन परिस्थितियों में खेल रहे हैं। तो उन्हें इसकी आदत हो जाएगी।" स्मिथ के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आस्ट्रेलिया ने दुबई में पांच विकेट पर 152 रन बनाया, लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने 13 गेंद शेष रहते नौ विकेट से जीत हासिल कर ली।
मैच में भारतीय का प्रदर्शन कमाल का रहा
बल्लेबाजी पारी में भारत की बार करें तो रोहित शर्मा (41 रन पर 60 रन) ने सलामी जोड़ीदार केएल राहुल (31 रन में 39 रन) के साथ शानदार शुरुआत दिलाई। उसके बाद कोहली की गैर-मौजूदगी में तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव (27 रन पर नाबाद 38) और फिर हार्दिक पांड्या (8 रन पर नाबाद 14) मैच फिनिश करने के लिए चौथे नंबर पर आए।
इसी वजह से भारत ने 17.5 ओवर में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया। साथ ही कल भारतीय गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 2 ओवर में मात्र 8 रन देकर 2 विकेट, भुवनश्वेर कुमार, राहुल चाहर और रविंद्र जडेजा ने अपने नाम 1-1 विकेट किये।