द फॉलोअप टीम, देवघर :
राज्य के दूसरे एयरपोर्ट यानी देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी और पटना के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है। बता दें कि स्पाइस जेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र भेजकर कुछ शर्तों के साथ देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी और पटना के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही एयर एशिया ने भी देवघर से मुंबई व बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करने की इच्छा जताई है। यदि सहमति बनती है तो लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
अंतिम फैसला राज्य सरकार का होगा
कंपनी प्रबंधन की मंत्रालय स्तर पर बातचीत चल रही है। देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि अभी स्पाइस जेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है पर अंतिम फैसला राज्य सरकार और मंत्रालय को लेना है। इसके साथ ही एयर एशिया ने देवघर से विमान सेवा शुरू करने की भी पहल की है। इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं।