logo

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव में छठे चरण की वोटिंग जारी, 306 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

7649news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण की वोटिंग जारी है। गुरुवार को 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। उत्तरी 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर, नदिया और वर्धमान जिले में वोटिंग जारी है। इस चरण में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय सहित 306 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। वोटिंग के बीच वर्धमान और उत्तरी दिनाजपुर में हिंसा की खबरें सामने आई हैं। 

मतुआ समुदाय की भूमिका अहम होगी
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि छठे चरण की वोटिंग में मतुआ समुदाय की भूमिका काफी अहम होगी। बांग्लादेश से जुड़ा मतुआ समुदाय उत्तरी 24 परगना की 17 और नदिया जिले की 9 विधानसभा सीटों पर निर्णायक स्थिति में है। इसी समुदाय को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश का दौरा किया था। इस बीच वो बांग्लादेश में मतुआ समुदाय से जुड़े प्रमुख धार्मिक स्थल भी गए थे। 

केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गयी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हिंसा की आशंका की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 1 हजार 71 कंपनियां लगाई गयी हैं। इनमें सीआरपीएफ और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान प्रमुख हैं। सभी पोलिंग बूथ में कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोटिंग करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पोलिंग बूथ में मतदाताओं को मास्क और सेनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है। 

छठे चरण में 66 करोड़पति प्रत्याशी हैं
बंगाल चुनाव के छठे चरण में 306 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें से 66 प्रत्याशी करोड़पति हैं। टीएमसी के 28, बीजेपी के 19, कांग्रेस के 2 और भाकपा के 4 प्रत्याशी करोड़पति हैं। 87 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इनमें से 71 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। भाकपा के 14, बीजेपी के 25, टीएमसी के 24 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। 1.03 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।