logo

नीतीश को बड़ा झटका, जदयु के छह विधायक भाजपा में शामिल

3599news.jpg
द फॉलोअप टीम, इंफाल:
भाजपा और जदयु के बीच जो खेल चल रहा है, उसकी पटकथा कब लिखी गई, पता नहीं। लेकिन जमीन पर जो सामने आ रहा है, वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए कतई ठीक नहीं कहा जा सकता है। बिहार में नीतीश की जदयु और भाजपा सरकार में साथ है। लेकिन टटकी सूचना है कि जदयु के छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। नीतिश कुमार के लिए ज्यादा चिंता करने की बात बस इसलिए नहीं है कि जनता दल (युनाइटेड) को अरुणाचल प्रदेश में यह झटका लगा है। जहां पार्टी के सात विधायकों में से छह ने भाजपा का दामन थाम लिया है। पंचायत और नगरपालिका चुनावों के नतीजे आने से एक दिन पहले इन विधायकों ने पाला बदला है।

पीपीए का एकमात्र एमएलए भी भाजपा में
जदयु के विधायकों के साथ-साथ पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) का एकमात्र विधायक कर्डो न्याग्योर भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। जदयू छोड़कर भाजपा में जानेवाले विधायकों में तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू के नाम शामिल हैं।