logo

जून में चोरी गई बाइक पुलिस ने अगस्‍त में जब्‍त की, तीन लुटेरे भी गिरफ्तार

12308news.jpg

द फॉलोअप टीम, सिमडेगा:

एक बाइक चोरी के आरोप में झारखंड पुलिस ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है। उनकी उम्र महज 19 साल से 28 वर्ष के बीच है। घटना सिमडेगा के जलडेगा थाना की है।  जंगलों और पहाड़ों से घिरे सिलिंगा डोंगी झरिया गाँव में पाकरटांड़ से शादी समारोह में आये एक व्यक्ति की नई अपाची बाइक18 जून को चोरी कर ली गयी थी। जलडेगा पुलिस टीम को वाहन चेकिंग के दौरान चोरेी गई बाइक पर नजर पड़ी। बाइक सवार लोरेन्स समद (उम्र करीब 28 वर्ष) पहला आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कई राज उगले। जिसके आधार और निशानदेही पर चोर गिरोह के मास्टर माइंड, समर्पण समद (उम्र 19 वर्ष) और अभिषेक जोजो (उम्र 19 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मात्र दस हजार में बेच दी थी बाइक

पूछने पर बताया गया कि अर्धनिर्मित स्कूल लुड़गी नदी के किनारे स्कूल में छुपाकर बाइक को रखा जाता था। बीच-बीच में दोनों अपराधी समर्पण समद और अभिषेक जोजो नम्बर-प्लेट खोल कर बाइक चलाते रहते थे और गाड़ी को फिर वहीं छुपा दिया करते थे। लोरेन्स समद कोलेबिरा हत्याकाण्ड में तीन वर्ष सिमडेगा जेल से सजा काटकर जब अपने घर वापस आया तो समर्पण समद और अभिषेक जोजो ने उससे सम्पर्क किया। लोरेन्स ने दस हजार रुपए में चोरी वाली बाइक खरीद ली।