logo

दुकानदार को पीटना मंहगा पड़ा, पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार लाइन हाजिर

9092news.jpg
द फॉलोअप टीम, पांकी (पलामू) :
पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार को अंततः पलामू एसपी ने लाइन हाजिर कर ही दिया। कुछ दिन पूर्व ही पांकी बाजार में व्यवसायियों को जबरन पीटने का आरोप थाना प्रभारी पर लगा था। इसके विरोध में पांकी बाजार एक दिन बंद रहा था। दुकानदारों ने थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की थी। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष के ने कारोबारियों के साथ मिलकर पलामू एसपी संजीव कुमार से थाना प्रभारी को बदलने की मांग की थी।

विधायक ने भी उठाया था मुद्दा
पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने भी कुछ महीने पूर्व पांकी थाना प्रभारी पर बालू में अवैध वसूली का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी के खिलाफ सैकडों ट्रैकरों और ग्रामीण जनता के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली थी।

भ्रष्टाचार का भी आरोप
एसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार नक्सल अभियान में शिथिलता और विभागीय जांच में भ्रष्टाचार के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है।

अशोक कुमार महतो बने पांकी के नये थाना प्रभारी
पलामू में कई थानाप्रभारी और ASI का हुआ तबादला हुआ है। अशोक कुमार महतो बने पांकी के नये थाना प्रभारी, करमपाल भगत बने तरहसी थाना प्रभारी ,जबकि अजित कुमार मुंडा बने पिपराटांड के थाना प्रभारी बनाये गए हैं।