logo

मकर संक्रांति विशेष : बाबा बासुकीनाथ धाम में चढ़ा तिल और चावल, भगवान को लगा भोग

68401b6e-422e-49ab-96ca-9cd1e615cec9.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

पूरे देश में मकर संक्रांति मनाई जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर की वजह से उत्साह थोड़ा कम है लेकिन लोग अपने परिवार के साथ त्योहार का आनंद ले रहे हैं। इस बीच बाबा बासुकीनाथ धाम में भी मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पैराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने तिल और  चावल का भोग चढ़ाया। 

कोरोना जांचं की भी सुविधा
श्रद्धालुओं को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जो भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने आ रहे थे, स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले उनकी जांच कर रही थी। जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। 

दान करने से पुण्य की प्राप्ति
वही इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षणी के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि भगवान भास्कर मकर राशि में प्रवेश करने से ही मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। साथी आज के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है आज के दिन स्नान और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।