logo

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, दिया जरूरी निर्देश

14026news.jpg

द फॉलोअप टीम, साहिबगंज: 

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के गुमानी में गुमानी नदी के जल स्तर बढ़ने से आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा विया। इस दरम्यान जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

गुमानी नदी के किनारे बोल्डर क्रेटिंग की जरूरत
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर गुमानी नदी के किनारे बोल्डर क्रेटिंग की जरूरत है वहां बोल्डर क्रेटिंग किया जाएगा। आरसीसी का भी निर्माण कराया जाएगा। धान की फसल जो बर्बाद हुई है उसका आकलन भी अधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है।

किसानों को क्षतिपूर्ति देने का दिया गया आश्वासन
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति किया जाएगा। जिन लोगों को घर नदी में या तेज पानी की धार में गिर गया है उनका प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस योजना के तहत उनको आवास उपलब्ध करवाया जाएगा।