logo

मां-बाप पढ़ाई के लिए करते थे पिटाई, बिहार से भागा बच्‍चा रांची में पकड़ाया

9643news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
राजधानी रांची के आरपीएफ (RPF) की मेरी सहेली टीम ने भागलपुर(Bhagalpur) अपने घर से माता-पिता को बिना बताए भागकर रांची आए एक किशोर को बरामद कर लिया  गया है। किशोर को पकड़कर आरपीएफ ने शुक्रवार को रांची चाइल्डलाइन(Ranchi Childline) को सौंपा। रांची आरपीएफ की चंद्रानी विश्वास, प्रियंका कुमारी और एसके चौहान प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें गेट के पास एक किशोर खड़ा मिला। इसके साथ ही सभी उनके पास गए और उससे पूछताछ की। लेकिन किशोर अपने बारे में बताने में आनाकानी कर रहा था। वह बता रहा था कि वह रांची अपनी मौसी के घर जा रहा है।

परिजनों से किया जा रहा संपर्क 
हालाँकि पूछताछ के बाद पता चला कि वह झूठ बोल रहा है। बाद में उसने सच बताया और कहा कि माता-पिता उसे पढ़ाई के लिए दबाव डालते थे। मारते थे। इसलिए घर से भाग आया है और कहीं काम करेगा। वापस घर नहीं जाएगा। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने किशोर को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। चाइल्डलाइन किशोर के परिजनों से संपर्क कर रही है। आरपीएफ के हटिया पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया किशोर भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के तिलकधारी टोला का रहने वाला है।