द फॉलोअप टीम, हजारीबाग :
हजारीबाग में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिसके विरोध में सदर विधायक मनीष जायसवाल मुखर हो गए हैं। शनिवार वह दिग्वार पंचायत के चानो खूर्द पहुंचे। कथित धर्म परिवर्तन करनेवाले परिवार से मिले। उनसे बातचीत की और उन्हें वापस सनातन धर्म में लाया। इनमें महेश हेंब्रम और उनकी पत्नी शामिल हैं। विधायक ने और भी ऐसे परिवार से घर वापसी की अपील की है। खबर के मुताबिक विधायक के साथ मुकेश मोहन और राम कुशवाहा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
कार्यवाही न हुई तो दी आंदोलन की चेतावनी
विधायक मनीष जायसवाल ने ईसाई मिशनरी पर गरीब आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आराेप लगाया है। उन्होंने कहा कि सेवा के नाम पर धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक ने बताया कि धर्मातंरित हो चुके परिवार एक साथ घर वापसी करेंगे। दिग्वार मुखिया महेंद्र प्रतिनिधि महेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में घर वापसी का कार्यक्रम आयोजित होगा।