logo

श्रद्धालुओं के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर बंद,  जानिये किस तरह करें ऑन लाइन दर्शन

11290news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इसके संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इस वर्ष भी देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर,आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है। मंदिर में देव दर्शन, पूजन, जलार्पण सहित अन्य सभी धार्मिक अनुष्ठान श्रद्दालुओं के लिए बंद रहेंगे। श्रद्दालुओं के लिए राज्य सरकार jharGov.in के माध्यम से देवघर मंदिर प्रबंधन द्वारा आयोजित नियमित प्रातः एवं संध्या पारंपरिक पूजा का प्रसारण किया जाएगा,ताकि श्रद्धालुगण बाबा बैद्यनाथ की प्रातः एवं संध्याकालीन पारंपरिक पूजा के साक्षी बन कर भक्ति भाव में लीन हो सके।

राज्‍य सरकार ने जारी की अपील

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा की अनुमति को उच्चतम न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए टिप्पणी की थी  “महामारी देश के नागरिकों को प्रभावित करती है, शारीरिक यात्रा की अनुमति उन्हें नहीं दी जा सकती।” सरकार महामारी से बचाव के लिए सरकार ने लोगों से अपील की है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर में उपरोक्त बंदी के बावजूद, दर्शनार्थी दर्शन पूजन के लिए मंदिर के निकट एकत्रित होकर भीड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न करें एवं घर पर रह कर ही बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन jharGov.in के माध्यम से करें।