द फॉलोअप टीम, रांची:
तमाड़ में रांची जिला बार के अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर कीगई हत्या से जिला के वकीलों में आक्रोश है। इसके विरोध में 27 जुलाई को 11 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें शामिल रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य अपराधियों को पकड़ने और जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करेंगे। यह जानकारी रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने दी है।
मारी चार गोलियाँ, तमाड़ के रडगांव की घटना
घटना रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रडगांव की है। रडगांव में सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा को चार गोली मार दी।मनोज झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जार ही है।
रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे
मनोज झा मूल रूप से रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे। वो तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ प्लॉट पर बाउंड्री करवा कर रहे थे। उस प्लॉट पर कॉलेज बनना है। इसी दौरान सोमवार 4:00 बजे के करीब घात लगाए पांच अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।