logo

IPL के फाइनल में बारिश बन सकती है विलेन, मैच रद्द हुआ तो जानें कौन टीम बनेगी चैंपियन

1391.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला रविवार की शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन फाइनल मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। क्योंकि, फिलहाल, अहमदाबाद के आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। दरअसल मौसम विभाग ने दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, IPL के फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल कमेटी के चेयरमैन अरुण धूमल धूमल का कहना है कि बारिश होने की स्थिति में काफी देर तक मैच शुरू होने का इंतजार करेंगे। जरूरत पड़ी, तो सुपरओवर में भी रिजल्ट निकाला जाएगा। लेकिन अगर मैच में एक बॉल भी फेंकना संभव नहीं हुआ तो भी विजेता का निर्णय आज ही होगा। आगे की रिपोर्ट में जानें मैच रद्द होने की स्थिति में कौन टीम बन सकती है चैंपियन…

डकवर्थ लुईस नियम से हो सकता है विजेता का फैसला
अगर पहली पारी में दोनों से कोई टीम अपने कोटे के पूरे ओवर खेलती है, तब मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकाला जाएगा। लेकिन इसके लिए भी शर्त है कि दूसरी टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने होंगे। दूसरी टीम के पांच ओवर खेलने के बाद अगर बारिश से मैच धुलता है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल कर विनर का फैसला किया जा सकता है।

दूसरी टीम 5 ओवर न खेल सके तो क्या होगा?
कट ऑफ टाइम के बाद बारिश रुकती है या किसी वजह से दोनों या कोई एक भी टीम पांच ओवर नहीं खेल पाती है तब मैच का रिजल्ट डकवर्थ लुईस नियम से नहीं हो सकेगा। ऐसे में दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी। लेकिन अगर यह भी मुमकिन नहीं हो पाया तब लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता मान लिया जाएगा। मालूम हो कि ऐसे में गुजरात टाइटंस का चैंपियन बनना तय है। दरअसल लीग राउंड की समाप्ती पर गुजरात के 20 अंक तो चेन्नई  के 17 अंक थे। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बनेगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz