logo

झारखंड के तीन विश्वविद्यालय अब नहीं ले सकेंगे कोई नीतिगत निर्णय

4912news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
अगर सूबे के तीन विश्वविद्यालय को कुछ नीतिगत निर्णय लेना है तो अब इसके लिए राजभवन को पहले एक प्रस्ताव भेजना होगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा। बात रांची यूनिवर्सिटी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी और बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी की है। तीनों के कुलपति के पास कुलाधिपति ने पत्र भेजा है। जिसमें नीतिगत निर्णय लेने पर रोक लगा दी गई है।  

तीनों के वीसी का खत्म होने वाला है टर्म
राजभवन के पत्र में बताया गया है कि तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति का कार्यकाल जल्द ही खत्मं होने वाला है। इसलिए ट्रांसफर पोस्टिंग, वित्तीय मामले और नई नियुक्ति पर इनके निर्णय लेने पर बंदिश लगाई गई हे। छात्रों की आपत्ति के बाद राजभवन ने उक्तण कदम उठाया है।